Wednesday, May 5, 2010

???-??? मौसेरे भाई

27 अप्रैल को पूरे विपक्ष ने महंगाई विरोध दिवस मनाया पूरे देश में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया उत्तर प्रदेश मेंतीन बसों में आग लगा दी गई संसद में खूब जोरदार बहस हुई विपक्ष के बडे-बडे नेताओं ने महँगाई पर सरकारकी नितियों की जमकर आलोचना की फिर कटौती प्रस्ताव आया और सारा विपक्ष बिखर गया कुछ विपक्षीदलों ने बहिष्कार कर दिया विपक्ष के दल एकमत नहीं हो पाये जनता की रोज़ की जिन्दगी से जुडे इतनेमहत्वपूर्ण और वास्तविक मुद्दे पर पूरा संसद एकमत नही हो पाया
इसके विपरीत अभी कुछ माह पूर्व सांसदों के वेतन भत्ते और सूविधाओं को बढाने वाला बिल आया तो सदन में कोईहंगामा या वाँयकाट नही हुआ कांग्रेस, सादगी पसंद त्रणमूल कांग्रेस, भाजपा, वामदल, सपा एवं बसपा सभी नेएकमत होकर कुछ मिनटों में ही बिल पास कर दिया तब विपक्ष और सत्ता पक्ष को भाजपा जैसी पार्टी के साथ सुरमिलाने और मतदान करने में कोई दोष नज़र नही आया

वेतन-भत्ते और सुविधाओं को बढाने वाले बिल पर सभी सांसद एक हो जाते हैं और महँगाई जैसे जनहित के मुद्देपर बिखर जाते हैं
ऐसा? क्यों

1 comment:

  1. ये पक्ष और विपक्ष सिर्फ कहने को हैं /भ्रष्टाचार में ये दोनों एक सामान हैं और जनहित से इनका कोई वास्ता नहीं है /ये लोग मिलकर सरकारी खजाने को लूटकर, आम जनता को भूखे मरने को मजबूर कर रहें हैं / अब तो एक ही रास्ता बचा है ,आम जनता एकजुट हो और इन सबको एक एक कर गद्दी से उतारकर सजा दे /ये काम मुश्किल है पर ना मुमकिन नहीं /

    ReplyDelete